नोएल डेविड से मिले अजहरुद्दीन, एचसीए द्वारा इलाज का खर्च उठाने का आश्‍वासन दिया

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने नोएल डेविड से मुलाकात करके उनके खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया
मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने नोएल डेविड से मुलाकात करके उनके खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) अध्‍यक्ष मोहम्‍मद अजरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोमवार को पूर्व भारतीय खिलाड़ी नोएल डेविड (Noel David) से मुलाकात की और उन्‍हें भरोसा दिलाया कि राज्‍य ईकाई उनके स्‍वास्‍थ्‍य खर्चे का ध्‍यान रखेगा, जिसमें किडनी ट्रांसप्‍लांट सर्जरी की कीमत शामिल है।

Ad

भारत के लिए चार वनडे खेलने वाले 51 साल के डेविड पिछले कुछ सालों से किडनी की समस्‍या से जूझ रहे हैं और बुधवार को उनकी सर्जरी हुई। एचसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'आज, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपोलो अस्पताल में नोएल डेविड से मुलाकात की। इस महीने जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद नोएल इससे उबर रहे हैं।'

बयान के मुताबिक, 'यह मुलाकात पहले नहीं हो पाई क्योंकि सर्जरी के बाद नोएल को जीवाणुरहित वातावरण में रखा गया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डॉ. सुब्रमण्यन से भी मुलाकात की और उनसे सर्जरी तथा इसके बाद की एहतियात के बारे में जानकारी ली।'

अजहर ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्चा उठाएगा। बयान के अनुसार, 'अपोलो जुबली हिल्स के सीओओ तेजस्वी राव के साथ मुलाकात के दौरान अजहरुद्दीन ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्चा उठाएगा और उन्होंने वादा किया कि नोएल के रोजाना के निजी खर्चे में भी मदद की जाएगी।'

दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर गेंदबाज डेविड ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 1997 में खेला था।

सोनी रामाधीन का हुआ निधन

वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज स्पिनर सोनी रामाधीन का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। 1950 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओल्‍ड ट्रैफर्ड में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले रामाधीन ने 43 टेस्‍ट में 28.98 की औसत से 158 विकेट लिए।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के अध्‍यक्ष रिकी स्‍केरिट ने रविवार को कहा, 'क्रिकेट वेस्‍टइंडीज की तरफ से मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान अग्रदूतों में से एक, सन्नी रामाधीन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications