इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत (IND vs AUS) के हाथों के 99 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कंगारू टीम सीरीज जीतने की रेस से बाहर हो चुकी है। इस मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।दरअसल, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के विरुद्ध 'राइट हैंड' से बल्लेबाजी कर रहे थे। वॉर्नर के इस कारनामे को लेकर भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया था, लेकिन वॉर्नर इसके बावजूद अपनी लय में नजर आ रहे थे और जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच जब भारत की ओर से गेंदबाजी का 13वां ओवर रविचंद्रन अश्विन करने आये तो वॉर्नर बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर स्वीप शॉट खेलते हुए चौका भी लगाया, जिसे देखने के बाद कंगारू टीम का खेमा काफी खुश नजर आया।हालाँकि, अश्विन के साथ वॉर्नर का ये दांव ज्यादा देर तक नहीं चला और उन्होंने अपने अगले ओवर में उन्हें एलबीडब्लू आउट करके पवेलियन भेज दिया। मैच के बाद 25 सितम्बर को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस तस्वीर में वॉर्नर राइट हैंड बल्लेबाज दिख रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा,लगभग एक ही तकनीक। View this post on Instagram Instagram Postवॉर्नर के इस पोस्ट पर पीवी सिंधु ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैं बहुत उलझन में थी कि आप दाएँ हाथ से क्यों खेल रहे हैं।' बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजों को खेलने में थोड़ी दिक्कत आती है। वॉर्नर ने अश्विन पर दबाव बनाने के लिए यह पैंतरा अपनाया था जो कि उनके काम नहीं आया।