"मुझे उम्‍मीद है कि वो 1000 विकेट लें", शेन वॉर्न चाहते हैं कि ये स्पिनर्स उनका और मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़े

शेन वॉर्न को रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन से बड़ी उम्‍मीदें हैं
शेन वॉर्न को रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन से बड़ी उम्‍मीदें हैं

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 708 विकेट लिए हैं। श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्‍यादा 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Ad

शेन वॉर्न ने हाल ही में कहा कि वो चाहते हैं कि आधुनिक युग के दो स्पिनर्स उनका और मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़े। भारत के रविचंद्रन अश्विन और ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन लियोन टेस्‍ट क्रिकेट में इस समय दो प्रमुख स्पिनस हैं।

अश्विन ने 430 जबकि लियोन ने 415 टेस्‍ट विकेट लिए हैं। सक्रिय स्पिनरों में दोनों सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत करते हुए वॉर्न ने कहा कि वो चाहते हैं कि ये दोनों स्पिनर्स 1000 विकेट का आंकड़ा पार करें ताकि क्रिकेट और मनोरंजक बने।

यह पूछने पर कि दोनों स्पिनर्स उन्‍हें और मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं। वॉर्न ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि अश्विन और लियोन दोनों ऐसा करेंगे क्‍योंकि जितनी ज्‍यादा गुणी स्पिन गेंदबाजी हम देखेंगे, यह क्रिकेट के लिए ज्‍यादा दिलचस्‍प होगा। मेरे ख्‍याल से जब एक तेज गेंदबाज को वास्तिवक तेज गेंदबाजी करते हुए देखते हैं या फिर बल्‍लेबाज को उस पर हावी होते देखते हैं तो फिर आप एक अच्‍छे स्पिनर पर ध्‍यान देते हैं और फिर लड़ाई बल्‍लेबाज व स्पिनर की होती है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'और आपने देखा होगा कि युद्ध अच्‍छी तरह बढ़ा। अगर आप इन दो चीजों को टेस्‍ट क्रिकेट में देखें, तो मेरे ख्‍याल से यह ज्‍यादा दिलचस्‍प होगा। तो अगर हमें देखने को मिले तो मुझे उम्‍मीद है कि अश्विन 1000 टेस्‍ट विकेट लें। लियोन 1000 विकेट ले। यह शानदार होगा।'

अश्विन का प्रशंसक हूं: शेन वॉर्न

अश्विन के बारे में बात करते हुए वॉर्न ने कहा, 'अश्विन बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं। वो शानदार हैं। किसी क्रिकेटर का असली टेस्‍ट तब होता है कि वो घर के बाहर कैसा प्रदर्शन करता है। लंबे समय तक जब आप विभिन्‍न देशों में जाते हैं और किस तरह प्रदर्शन करते हैं और फिर आप रिकॉर्ड के साथ अंत करते हैं। घर और विदेश दोनों में रिकॉर्ड। इससे आपको पता चलता है कि आप खिलाड़ी के रूप में कितना आगे आ गए हैं।'

वॉर्न ने कहा कि वो अश्विन के बड़े प्रशंसक हैं क्‍योंकि वो लगातार सुधार करने और अविष्‍कार करने के लिए प्रयास करते हैं। वॉर्न ने कहा, 'अश्विन जिस तरह गेंदबाजी करते हैं, मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे ख्‍याल से वो हमेशा विकास करने का प्रयोग करते हैं और विभिन्‍न गेंदें डालने की कोशिश करते हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications