अश्विन और जडेजा की नकल ना करें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3 (Image - Getty)

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) में अभी तक स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। दोनों टीम के स्पिनर्स ने काफी विकेट चटकाए हैं, लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने तो ऑस्ट्रेलिया को अब तक एक भी मैच में जीत के करीब भी आने नहीं दिया है। इस मामले पर बात करते हुए ऑस्ट्रलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) ने नाथन लायन (Nathan Lyon) समेत अन्य ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को सलाह दी है कि वो आर अश्विन (R Ashwin) और जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी को कॉपी करने की कोशिश ना करें।

Ad

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में चैपल ने कहा कि, 'ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को अश्विन और जडेजा की रणनीतियों की नकल नहीं करनी चाहिए। जडेजा और अश्विन अपनी स्किल्स को बार-बार दोहराने की कोशिश करते हैं। उन्हें बहुत अच्छे से पता है कि भारत में उन्हें क्या करना है। अश्विन तो बहुत शानदार गेंदबाज हैं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां गेंदबाजी कर रहे हैं। जडेजा भी उनसे ज्यादा अलग नहीं है, लेकिन उन्होंने काफी सारी नई चीजें सीखी हैं और अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। उनके पास जो स्किल्स हैं, वो भारत में गेंदबाजी करने के लिए बिल्कुल बढ़िया है और इसलिए ये दोनों मिलकर भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।'

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा कि दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की और जडेजा को 7 विकेट मिले। ऐसे में विपक्षी स्पिनर्स के लिए भारत जाकर अश्विन और जडेजा के जैसे गेंदबाजी करना मुश्किल है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने पिछले दोनों मैचों में काफी शानदार गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 रन देकर 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जडेजा को अभी तक के दोनों टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications