T20 World Cup 2024 में दिनेश कार्तिक की हुई एंट्री! DK को मिली खास जिम्मेदारी

 दिनेश कार्तिक को पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने का मौका मिलेगा
दिनेश कार्तिक को पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने का मौका मिलेगा

ICC announce star-studded commentary panel: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सितारों और दिग्गज खिलाड़ियों से सजी कमेंटेटरों की लिस्ट जारी कर दी है। आईसीसी ने 40 कमेंटेटर इस प्रमुख टूर्नामेंट के लिए चुने है जिसमें रवि शास्त्री, इयन बिशप, हर्षा भोगले और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज मौजूद हैं। तक़रीबन 1 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ये सभी 40 दिग्गज अपने विश्लेषण और लाइव कमेंट्री से दर्शकों का मनोरजन और उन्हें ज्ञान देते हुए नजर आयेंगे।

Ad

आईसीसी ने दिनेश कार्तिक को भी इस पैनल में रखा है। हाल ही में कार्तिक ने आईपीएल से अलविदा कह दिया था और पिछले कुछ सालों से वह कमेंट्री में अपनी एक जबरदस्त पहचान बना चुके हैं। इसलिए दिनेश कार्तिक की भी एंट्री अब टी20 वर्ल्ड कप में हो गई है। उनके अलावा कमेंट्री के दिग्गज जिसमें रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, मेल जोन्स, इयन बिशप, नासिर हुसैन और इयन स्मिथ का भी नाम शामिल है।

Ad

50 ओवर के विश्व कप विजेता रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमिज़ राजा, ओइन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी आगामी टूर्नामेंट में अपना विशेषज्ञ विश्लेषण देंगे। विश्व कप में पदार्पण करते हुए, अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ'ब्रायन - जो जोम्बॉय के नाम से बेहतर जाने जाते हैं, उनका लक्ष्य अमेरिकी दर्शकों क्रिकेट से जोड़ने का होगा।

बता दें कि भारतीय समयानुसार 2 जून से इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है और टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जायेंगे। यूएसए और वेस्टइंडीज सयुंक्त रूप से इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं। पहला मैच मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेला जायेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 40 कमेंटेटर की लिस्ट

दिनेश कार्तिक, इयन बिशप, हर्षा भोगले, रवि शास्त्री, शॉन पोलक, रिकी पोंटिंग, स्टीवन स्मिथ, नासिर हुसैन, ग्रीम स्मिथ, इयन स्मिथ, डैनी मॉरिसन, डेल स्टेन, एलन विल्किंस, वाकर यूनिस, वार्ड, लिजा स्टालेकर, वसीम अकरम, अतहर अली खान, रसल अर्नोल्ड, माइकल एथरटन, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, साइमन डोल, आरोन फिंच, डैरन गंगा, सुनील गावस्कर, नैटली जर्मनोस, मैथ्यू हेडन, माइक हेज़मैन, जेम्स ओब्रायन 'जोम्बॉय', कैटी मार्टिन, पॉमी बंगवा, टॉम मूडी, ओइन मॉर्गन, ब्रायन मुर्गट्रोयड, कैस नायडू, नील ओ'ब्रायन, एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट और रमीज राजा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications