नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) हाल ही में वेस्टइंडीज में हो रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup 2022) के दौरान टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हैं। इस टूर्नामेंट में आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सुपरलीग क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जिसके लिए वीवीएस लक्ष्मण भारत के युवा खिलाड़ियों को गुर सिखाते हुए नजर आये। उन्होंने स्लिप फील्डिंग पर टीम के खिलाड़ियों के साथ काम किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और लिखा कि, 'भारत के पूर्व स्टार को युवाओं के साथ स्लिप फील्डिंग के टिप्स साझा करते हुए देखा गया।'इस वीडियो में वीवीएस लक्ष्मण युवा भारतीय खिलाड़ियों को स्लिप फील्डिंग की टिप्स दे रहें हैं। उन्हें बता रहें हैं कि स्लिप में फील्डर्स के बीच खड़े होने का अंतर कितना होता है। साथ ही इस विषय में उन्होंने काफी ज्ञान बांटा है। आईसीसी ने कैप्शन में लिखा भी है कि सर्वश्रेष्ठ (खिलाड़ी) में से एक से सीखना। आपको बता दें कि यदि आज टीम इंडिया यह नॉकआउट मुकाबला जीत लेती है तो सेमीफाइनल में टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीम को मात दी है। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने भी यूगांडा टीम के कैम्प का किया था दौराइस टूर्नामेंट में हाल ही में भारतीय अंडर 19 टीम ने आखिरी ग्रुप मैच में यूगांडा टीम को मात देकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया था। मैच के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण यूगांडा टीम के ड्रेसिंग रूम में गए और युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा किया था।यूगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने फोटोज अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने मैच के बाद हमारे कैम्प का दौरा किया और भारत के खिलाफ हुए मैच के बाद हमारे खिलाड़ियों को कुछ सलाह दी। धन्यवाद लक्ष्मण भाई।'