'मैं MS Dhoni सर और CSK को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहता हूँ', अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : ICC/Getty Images
Photo Courtesy : ICC/Getty Images

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup 2024) टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जायेगा। इस मुकाबले पर दुनिया भर की निगाहें जमी हुई है। भविष्य के लिए नए सुपरस्टार इस टूर्नामेंट में ही देखने को मिलते है। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में दिखाया था। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अरवेल्ली अवनीश (Aravelly Avanish) को चेन्नई ने 20 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

Ad

पीटीआई भाषा को दिए एक इंटरव्यू में अवनीश ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम और दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने रखी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मुझे विश्वास नहीं हुआ था कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में चुना गया हूँ। मैं उस समय घर पर मौजूद था और हमारे फोन लगातार बज रहे थे। मैं एमएस धोनी सर और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहता हूँ। आईपीएल मेरे दिमाग फ़िलहाल नहीं है लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैं इसके बारे जरुर सोचूंगा। हर एक क्रिकेटर के सपना होता है कि वह धोनी सर की कप्तानी में खेले। यह मेरे लिए एक सपने के पूरे होने जैसा रहा था।'

अवनीश ने अपने क्रिकेट के सपने को लेकर आगे कहा कि, 'मैं हमेशा से एक क्रिकेटर बनना चाहता था, जैसे हर कोई अपने बचपन से सोचता है। जब मैं छोटा बच्चा था तब मेरे पापा क्रिकेट देखते थे तो मैं भी उनके साथ टीवी पर क्रिकेट देखता था, इसलिए मेरी रुचि क्रिकेट में ज्यादा हुई। मैं दबाव वाली स्थिति में कैसे अपने दिमाग को शांत रखते है वह कला मैं एमएस धोनी से सीखना चाहता हूँ और उनसे सीखने को बहुत कुछ है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications