वीरेंदर सहवाग ने 'नो बॉल' पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, भारतीय टीम के लिए जताया दुःख

भारतीय टीम की हार से वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है
भारतीय टीम की हार से वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) को आज आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हार मिली और सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो गए। भारतीय टीम की हार से वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी। अंतिम ओवर में गेंदबाज दीप्ति शर्मा द्वारा की गई नो बॉल का खामियाजा टीम इंडिया को हार से भुगतना पड़ा। भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virendra Sehwag) ने नो बॉल के द्वारा भारत की टीम को किस प्रकार बड़े मौकों पर निराशा मिली है, यह उन्होंने ट्वीट करके बताया है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप 2016 में हार्दिक पांड्या और आर अश्विन और अब महिला वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा द्वारा डाली गई नो बॉल ने भारतीय टीम के सपने को ट्रॉफी जीतने से दूर कर दिया। वीरेंदर सहवाग ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'यह सिर्फ नो बॉल नहीं थी जिसने आज भारत को खेल की कीमत चुकाई है, लेकिन कभी-कभी एक इंच की लागत वाले क्षण होते हैं, जिन्हें हासिल करने में दशकों लग जाते हैं और संभवतः कई खिलाड़ियों के लिए जीवन भर की उपलब्धि होती है। भारत के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ।'

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 274/7 का स्कोर बनाया। मिताली राज, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़े थे जबकि हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी सभी विभाग में अपना अहम योगदान दिया। लेकिन जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 275/7 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications