केन्या की 5 मैचों में लगातार 5 जीत, T20 World Cup के लिए पेश की अपनी दावेदारी

Women
Women's T20 World Cup Africa Qualifier - Kenya Team

ICC Women's T20 World Cup Africa Qualifier Division Two का आयोजन 2 से 8 सितम्बर तक बोत्सवाना में हुआ। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया और केन्या एवं मेजबान बोत्सवाना ने फाइनल में प्रवेश करते ही दिसम्बर में होने वाले T20 World Cup Africa Qualifier Division One के लिए क्वालीफाई किया।

Ad

ग्रुप ए में केन्या की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर रही, वहीं बोत्सवाना की टीम 3 मैचों में 2 जीत के दूसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी में सिएरा लियोन की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले और कैमरून की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही एवं दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप ए में मलावी की टीम एक जीत के साथ तीसरे और लेसोथो की टीम बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही। ग्रुप बी में मोजांबिक की टीम एक जीत के साथ तीसरे और एस्वातिनी की टीम बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।

पहले सेमीफाइनल में बोत्सवाना ने सिएरा लियोन को 17 रनों से हराया। बोत्सवाना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 131/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिएरा लियोन की टीम 114/5 का स्कोर ही बना सकी। दूसरे सेमीफाइनल में केन्या ने कैमरून को 118 रनों के बड़े अंतर से हराया। केन्या ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कैमरून की टीम 14.4 ओवर में सिर्फ 38 रन बनाकर ढेर हो गई।

फाइनल में केन्या ने बोत्सवाना को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। बोत्सवाना की टीम पहले खेलते हुए 14.2 ओवर में सिर्फ 52 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में केन्या ने 8.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केन्या की फ्लाविया ओधियाम्बो को 10 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। सिएरा लियोन ने कैमरून को 7 विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

केन्या की क्विंटोर एबेल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 238 रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा 13 विकेट भी लिए। क्विंटोर एबेल ने लेसोथो के खिलाफ 52 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी भी खेली, जो टूर्नामेंट का एकमात्र और केन्या की किसी भी बल्लेबाज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक था। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बोत्सवाना की गोआबिल्वे मतोमे के नाम रहा, जिन्होंने लेसोथो के खिलाफ सिर्फ 1 रन देकर 6 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications