दिल्ली के ऐतिहासिक मैदान फिरोज शाह कोटला पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। इस मैच की शुरुआत के लिए भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक ख़ास सम्मान दिया गया। अरुण जेटली स्टेडियम की प्रथा के अनुसार मैच की शुरुआत बेल बजाकर की जाती है और यह मौका इस बार भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को दिया गया। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें गौतम गंभीर बेल बजाकर मैच की शुरुआत कर रहे हैं।बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, '2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप और 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप के विजेता गौतम गंभीर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत करने के लिए बेल बजाई है।' इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि गौतम गंभीर बेल बजा रहे हैं और उनके साथ बाकी अधिकारी भी खड़े हुए हैं।BCCI@BCCI That moment when @GautamGambhir - 2007 ICC World Twenty20 Championship & 2011 ICC World Cup-winner - rang the bell to begin the proceedings on Day 1 of the 2nd #INDvAUS Test #TeamIndia2574138🎥 That moment when @GautamGambhir - 2007 ICC World Twenty20 Championship & 2011 ICC World Cup-winner - rang the bell to begin the proceedings on Day 1 of the 2nd #INDvAUS Test 👏 👏#TeamIndia https://t.co/ms4NO28ZgBआपको बता दें कि विश्व के कई मैदानों में इस तरह की परंपरा को अपनाया जाता है, जहाँ बेल बजाकर मैच की शुरुआत की जाती है। इंग्लैंड के सबसे पुराने मैदान लॉर्ड्स में भी बेल बजाकर मैच की शुरुआत होती है तो भारत में ईडन गार्डंस में भी इस परंपरा को निभाया जाता है। इस परंपरा में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा यह बेल बजाई जाती है और इस तरह उन्हें ख़ास सम्मान दिया जाता है। चेतेश्वर पुजारा को मिला गार्ड ऑफ़ ऑनरभारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए भी यह मैच बेहद खास है, क्योंकि वह इस मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से पहले पुजारा को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस ख़ास पल का वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर और गर्मजोशी के साथ हुआ है।'