भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एनालिस्ट इरफ़ान पठान और दीप दासगुप्ता के साथ मैच के दौरान हुए एक किस्से को लेकर मजेदार बात बताई है। ट्विटर पर उनका वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है। इरफ़ान पठान ने रोहित शर्मा से सवाल किया कि क्या इस मैच में तीनो स्पिनरों को संभलाना मुश्किल था? जिसपर रोहित शर्मा ने मजेदार किस्सा बताया है। भारत के लिए इस मैच में रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे। सभी स्पिनरों को सँभालने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, 'तीनों को संभालना बहुत मुश्किल था। दरअसल, हमारे तीनों स्पिनर जो हैं उन्हें मालूम था कि एक गेंदबाजी छोर पर ज्यादा मदद है, तो तीनों उधर ही पहुँच गए। मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में चल रही चीज़ों से ज्यादा यह चीज़ मुश्किल है मैनेज करना। क्योंकि एक तरफ जडेजा बोल रहा है कि मैं 249 विकेट पर हूँ, तो अश्विन 450 विकेट से ऊपर पहुँच गए है और वो चार विकेट लेकर बैठे और बोल रहे हैं मुझे 5 विकेट चाहिए। इसको लेकर मैं भारत में काफी बार फंसा हूँ लेकिन ऐसा होता है।' Yash@yasshh19Rohit Sharma on Jadeja and Ashwin This guy is Hilarious #INDvAUS2293479Rohit Sharma on Jadeja and Ashwin😂😂😂😂😂 This guy is Hilarious #INDvAUS https://t.co/giGFXwO4hdआपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट प्राप्त किये। जबकि रविन्द्र जडेजा को पहली पारी में 5 और दूसरी में 2 विकेट हासिल हुए। हालांकि अक्षर पटेल का जलवा ज्यादा देखने को नहीं मिला और उन्हें दोनों पारियों में केवल 1 विकेट ही मिला। लेकिन उन्होंने बल्ले के साथ अपना अहम योगदान दिया अक्षर पटेल ने 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा और 223 रनों की बड़ी बढ़त बनाई। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर सिमट गई और मुकाबला पारी व 132 रनों से गंवा दिया।