IND vs AFG : रन आउट होने के बाद शुभमन गिल पर फूटा 'हिटमैन' का गुस्सा, देखें वीडियो 

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में बिना खाता खोले रन आउट हुए
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में बिना खाता खोले रन आउट हुए

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 159 रनों का टारगेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेन इन ब्लू की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय पारी की पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले रन आउट हो गए, जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman GIll) पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

Ad

दरअसल, जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने लिए मैदान पर उतरी, तो कप्तान ने स्ट्राइक ली। अफगान टीम की ओर से पहला ओवर फजलहक फारूकी ने किया। उनके ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद को दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित ने मिड ऑफ की तरह खेला और वो रन देने के लिए दूसरे छोर की ओर भागे।

जब तक जादरान ने फील्ड करके गेंद को पकड़ा, तब तक रोहित दूसरे छोर तक पहुंच चुके थे और गिल गेंद को ही देखते रहे। एक समय पर दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर खड़े हो गए। दूसरी तरफ जादरान ने बिना कोई देरी किये गेंद को गुरबाज की तरफ फेंका और उन्होंने रोहित शर्मा को रन आउट कर दिया। भारतीय कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पवेलियन की ओर जाते हुए रोहित काफी गुस्से में थे और गिल को कुछ बोलते हुए दिखाई दिए।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि रोहित शर्मा 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 14 महीने बाद टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे और वो डक का शिकार हुए, जिसकी निराशा उनके चेहरे पर साफ़ झलकी। वहीं, उनके आउट होने के बाद गिल भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications