भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में बड़े बदलाव देखे गए है। ऑस्ट्रेलिया में ट्रेविस हेड की वापसी हुई तो मैथ्यू कुनहेमान का डेब्यू हुआ है। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद वापसी की है। उन्हें सूर्यकुमार यादव के स्थान पर जगह मिली है। यह टेस्ट मैच भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि वह इस मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से पहले अपने दिग्गज बल्लेबाज पुजारा को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ी दो लाइन बनाकर बाउंड्री रोप के साथ खड़े हो गए और बीच में से चेतेश्वर पुजारा को निकलने दिया। इस दौरान खिलाड़ियों समेत सभी दर्शकों ने तालियाँ बजाई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस ख़ास पल का वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर और गर्मजोशी के साथ हुआ है।'BCCI@BCCIA guard of honour and a warm welcome for @cheteshwar1 on his th Test #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia4154432A guard of honour and a warm welcome for @cheteshwar1 on his 1⃣0⃣0⃣th Test 😃👌#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia https://t.co/jZoY1mjctuटॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बोली चेतेश्वर पुजारा के बारे में बड़ी बातटॉस के समय रवि शास्त्री ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा से चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट को लेकर सवाल किया जिसपर कप्तान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने पुजारा की ख़ास उपलब्धि को लेकर कहा कि चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मुकाबले के लिए हम भी उत्साहित हैं उनके और परिवार के लिए गर्व का पल है।चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 99 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.15 के औसत से 7021 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 शतक भी जड़े है। पुजारा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था।