नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने मेहमान टीम (IND vs AUS) को एक पारी और 132 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में जहां रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके थे, वहीं दूसरी पारी में यही कारनामा ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने करके दिखाया। दोनों पारियों में अश्विन ने कुल 8 विकेट अपने नाम किये।मैच के बाद, अश्विन ने एक ट्वीट किया जिसके जरिये उन्होंने अपने एक फैन से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही उनकी गलती भी ठीक की। दरअसल, दाएं हाथ के स्पिनर ने ट्वीट करते हुए लिखा,आज स्टेडियम में किसी ने मुझे अन्ना भइया कहा। अन्ना और भइया एक ही हैं (बड़े भाई)। मुझे मिले प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं लेकिन यह एक छोटा सुधार मदद करेगा।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Someone at the stadium called me Anna Bhaiya today🤔🤔. Anna and Bhaiya are one and the same ( big brother ) . I am extremely grateful for the love I receive but this one small correction would help497382713Someone at the stadium called me Anna Bhaiya today🤔🤔. Anna and Bhaiya are one and the same ( big brother ) . I am extremely grateful for the love I receive but this one small correction would help😂😂🙏वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 177 रन बनाये थे। जवाब में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (120 रन), रविंद्र जडेजा (70 रन) और अक्षर पटेल (84 रन) की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये और 223 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 91 रनों पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन निकले हरभजन सिंह से आगेगौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किये। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 19 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। हरभजन ने 18 टेस्ट में 95 विकेट झटके थे। अश्विन से आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले ही हैं। कुंबले ने 20 टेस्ट में 111 विकेट लिए थे।