बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को शानदार जीत मिली है और अब भारत इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की जबरदस्त तैयारी कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।जमकर मेहनत कर रहे हैं खिलाड़ीबीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्याकुमार यादव बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं तो वहीं मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट और कुलदीप यादव गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आये। इसके अलावा भारत के विकेटकीपर श्रीकर भरत को भी विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है।बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियोबीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'तैयारी चालू है, इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है।' इस वीडियो में पिछले दोनों मैचों के हीरो रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए क्रीज से बाहर निकल कर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से शॉट लगा रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव भी नेट्स में जमकर पसीना बाह रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें भी खेलने का मौका मिल जाए।BCCI@BCCIPreps !#TeamIndia get into the groove for the rd #INDvAUS Test in Indore @mastercardindia5738268Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia https://t.co/iM7kmmrMLQविराट कोहली से होंगी बड़ी उम्मीदेंविराट कोहली का भी इस सीरीज में बल्ला नहीं चला रहा है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास नजर आ रहा था और वैसा ही कुछ नेट्स में अभ्यास करते हुए टाइम भी दिखाई दिया। विराट से भी तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी फैन्स को होगी।