बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के पहले मैच की शुरुआत नागपुर टेस्ट से हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस के दौरान उन्होंने अपनी टीम की खबर दी, तो एक हैरान करने वाला फैसला सामने आया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) को इस मैच में नहीं खिलाया और उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच यह निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि अपने पिछले टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के स्थान पर दायें हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को मौका दिया।हेड को ड्रॉप करने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने इस फैसले पर भरोसा नहीं किया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लम्बी पोस्ट डालते हुए स्टीव वॉ ने लिखा कि, 'यह विश्वास करना मुश्किल है कि हम दुनिया में नंबर 4 रैंक के टेस्ट बल्लेबाज ट्रैविस हेड को ड्रॉप कर सकते हैं। पिछले 12 महीनों में वह हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे और साथ ही वह औसतन एक ऑफ स्पिनर से बेहतर गेंदबाजी करते हैं। आइए प्रतीक्षा करें और देखें-शायद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता प्रतिभाशाली निकलें।' View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है, कि ट्रैविस हेड ने पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की जिसके परिणामस्वरूप वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच से ड्रॉप करना एक आश्चर्यजनक फैसला रहा है। ट्रैविस हेड ने साल 2021 से ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच में 54.05 के औसत से 973 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 7 विकेट भी हासिल किये हैं। ट्रैविस हेड ने पिछली दो सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है।