'अहमदबाद पिच पर विराट कोहली के पास रन बनाने का मौका', पूर्व भारतीय ने दी अहम प्रतिक्रिया

India v Australia - 3rd Test: Day 3
विराट कोहली ने इस सीरीज में कुल 111 रन

अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2023) के चौथे टेस्ट मैच के पहले दो दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 480 रन बना दिए है। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाये और अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने मौका होगा कि वह इस बल्लेबाजी पिच पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाए। इसी सन्दर्भ में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टॉप ऑर्डर और विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अच्छे रन बनाने का मौका होगा।

Ad

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 36 रन बना लिए है। अजीत अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस सन्दर्भ में संक्षिप्त में कहा कि, 'आप इससे अच्छा कोई उम्मीद नहीं कर सकते कि आप कोशीश करें और बड़े रन बनाये। लेकिन उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। नागपुर में केवल रोहित शर्मा ने शतक लगाया लेकिन टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। इसलिए टॉप ऑर्डर के पास एक मौका होगा कि यहाँ रन बनाये जाए। आज उन्होंने अच्छी शुरुआत की है और कल फिर से शुरुआत करनी होगी। आपको इससे बेहतरीन परिस्थितियां रन बनाने के लिए नहीं मिलेगी।'

विराट कोहली के पास भी रन बनाने का अच्छा मौका - अगरकर

टॉप ऑर्डर के साथ-साथ विराट कोहली को लेकर भी उन्होंने आगे कहा कि, 'हाँ विराट कोहली भी रन बनाये, क्योकि वो भी टॉप 4 में है। लेकिन अब फ़िलहाल आप मुझसे पूछेंगे कि कौन सी टीम जीतेंगे तो मैं ऑस्ट्रेलिया का नाम लूँगा। यदि टीम इंडिया पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेगी तो बाद में कुछ भी नतीजा देखने को मिल सकता है।' आपको बता दें कि केवल रोहित शर्मा ने 200 से अधिक रन बनाये है जबकि विराट कोहली ने 111 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 98 रन और श्रेयस अय्यर ने 42 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications