दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर (IND vs AUS) ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट भारत ने 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और ट्रॉफी भी रिटेन कर ली है। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए यह टेस्ट बेहद खास रहा। यह उनके टेस्ट करियर में 100वां मुकाबला था। मुकाबले में हारने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने गजब की खेल भावना दिखाई है, जिसकी सभी काफी तारीफ कर रहे हैं।दरअसल, पुजारा के 100वें टेस्ट की खास उपलब्धि पर कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की एक जर्सी उन्हें गिफ्ट की है, जिस पर इस दौरे पर आए कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों ने साइन किया हुआ है। कमिंस ने पुजारा को यह जर्सी भारत के ड्रेसिंग रूम में जाकर दी, जिसकी एक तस्वीर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा की है।तस्वीर को शेयर करते हुए, बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,स्प्रिट ऑफ क्रिकेट।BCCI@BCCISpirit of Cricket 🏻🏻Pat Cummins 🤝 Cheteshwar Pujara What a special gesture that was! #TeamIndia | #INDvAUS451532681Spirit of Cricket 👏🏻👏🏻Pat Cummins 🤝 Cheteshwar Pujara What a special gesture that was! 🇮🇳🇦🇺#TeamIndia | #INDvAUS https://t.co/3MNcxfhoIQगौरतलब है कि साल 2021 में गाबा टेस्ट के बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाथन लियोन को उनके 100वें में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा साइन की जर्सी गिफ्ट की थी। उस समय फैंस ने भारत के इस खास जेस्चर की काफी तारीफ की थी।पुजारा ने चौका लगाकर दिलाई भारत को जीतइस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में 115 रनों का टारगेट मिला। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। हालाँकि, इस सीरीज में अभी तक पुजारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पहले टेस्ट मैच में जहां वह सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, वहीं दिल्ली टेस्ट मैच में टीम की पहली पारी के दौरान वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जरूर वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।