कैमरून ग्रीन ने पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद उस्मान ख्वाजा का किया धन्यवाद

India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia - 4th Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia) के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक आज नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ लगाया है। ग्रीन ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 208 रनों की बड़ी साझेदारी की और मुश्किल वक्त से टीम को बाहर निकाला। ग्रीन ने 170 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें 18 चौके शामिल रहे। उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ धैर्य दिखाया तो तेज गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बटोरे। अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद उन्होंने उस्मान ख्वाजा को धन्यवाद देते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

अहमदाबाद टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कैमरून ग्रीन ने अपनी पारी और उस्मान ख्वाजा द्वारा मिली मदद को लेकर कहा कि, 'आप को नहीं मालूम होता कि यह कब होगा लेकिन इस शतकीय पारी के लिए मैं आभारी हूं। उस्मान ख्वाजा ने मेरी बहुत मदद की और उनका धन्यवाद। यहाँ बल्लेबाजी करने का स्टाइल थोड़ा अलग होता है। यह विकेट अभी स्पिन नहीं कर रहा था। हमने देखा था कि ट्रेविस हेड नई गेंद के साथ क्या करते है, इसलिए दूसरी नई गेंद से रन बनाने का मौका मिला था। मैं बस भारतीय गेंदबाजों को निशाना बना रहा था। आपको इस पिच पर अपने अहंकार को दबाना होगा। कल गेंदबाजी में भी मेरा अहम रोल होगा लेकिन स्पिन गेंदबाजी पर सब कुछ निर्भर रहेगा।'

आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन ने इस सीरीज के पहले दो मैच चोट के कारण नहीं खेले थे लेकिन तीसरे टेस्ट मैच और अब चौथे टेस्ट मैच में वह अपनी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आये हैं। बल्लेबाजी के बाद अब वह गेंदबाजी में अपनी टीम के गेंदबाजों का साथ देते हुए दिखाई देंगे। आज भी उन्होंने 2 ओवर किये और 11 रन दिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications