IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी को लेकर किये अहम खुलासे

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 3

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 28वां शतक जड़ दिया है, तो अक्षर पटेल ने भी 79 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन कल भारतीय पारी की शानदार शुरुआत का श्रेय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को जाता है। उन्होंने पहले रोहित शर्मा फिर चेतेश्वर पुजारा और अपना विकेट गंवाने से पहले विराट कोहली के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। शुभमन गिल ने पुजारा संग 113 रनों की अहम साझेदारी की और पुजारा ने भी गिल की बल्लेबाजी को लेकर अहम खुलासे किये है।

Ad

चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि, 'वह हमेशा अपने शॉट खेलना पसंद करता है और मैं अपना नेचुरल गेम खेलने की कोशिश करता हूँ। मैं उनसे बात करता रहा कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कल अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी धैर्य दिखाया था। वह ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो स्पिनरों के खिलाफ डिफेंड करते रहेंगे लेकिन स्पिनरों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट देखें तो वह काफी डिफेंसिव है। वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलना पसंद करते हैं। जब भी कोई शॉट मारने वाली गेंद आती है तो वह उसे खेलने की कोशिश जरुर करते है।'

शुभमन गिल ने 128 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और भारत में उनका यह पहला टेस्ट शतक रहा। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया था शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट मैच में केएल राहुल के स्थान अपर शामिल किया गया था। क्योंकि राहुल का फॉर्म पिछले कई मैचों से ख़राब चल रहा था। इस साल की शुरुआत से ही शुभमन गिल वनडे और टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications