भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी समाप्त हो चुकी है। मैदान पर अक्सर फैन्स अपने चाहिते खिलाड़ी से मिलने के लिए दौड़े चले आते हैं, तो खिलाड़ी भी फैन्स से बाउंड्री लाइन के पार जाकर रूबरू होते है। क्रिकेट मैदान पर कई बार अजीबोगरीब हरकते और घटना होती हुई देखी गई है। लेकिन आज के मुकाबले की पहली पारी के दौरान चेन्नई के मैदान पर एक कुत्ता घुस आया, जिसको पकड़ने के लिए वहां बाउंड्री लाइन मौजूद लोग दौड़े लेकिन वह पकड़ नहीं पाए। यह सब कैमरे की नजर में कैद हो गया है।दरअसल, यह घटनाक्रम ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर का है। जब बीच मैदान पर कही से कुत्ता घुस आया और उस कुत्ते को पकड़ने के लिए बॉलबॉय दौड़े। लेकिन वह कुत्ते को पकड़ नहीं पाए। ऐसे में एक बॉल बॉय अपना संतुलन नहीं बना पाए और मैदान पर ही गिर गए। कुत्ते के मैदान पर आने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कमेंट्री में मौजूद भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने भी मजेदार कमेंट्री की और कहा कि, 'जो कुत्ते का पीछा कर रहे हैं उनकी भी फिटनेस का टेस्ट हो रहा है और दूसरे भी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।' रोहित शर्मा भी इस अजीबोगरीब घटना पर खूब हँसे। हालांकि कुत्ते के बाहर जाने के बाद मैच को शुरू किया गया।एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49 ओवर में 269 रन बनाकर सिमट गई। कंगारू बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन सफलताएं हासिल की। यह वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लेगी।Smriti Sharma@SmritiSharma_No extra fielders please... #INDvsAUS twitter.com/SmritiSharma_/…62No extra fielders please... 😂😂#INDvsAUS twitter.com/SmritiSharma_/… https://t.co/xNJSilNiyJ