IND vs AUS : नाथन लायन ने एक पारी में डाले सबसे ज्यादा ओवर, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड 

India v Australia - 4th Test: Day 4
India v Australia - 4th Test: Day 4

अहमदाबाद टेस्ट मैच चौथे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाये तो उसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने 571 रन बना दिए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 186 रनों की बड़ी पारी खेली, तो अक्षर पटेल ने भी 79 रनों का अहम योगदान दिया। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों ने कुल 178.5 ओवर किये जिसमें सबसे ज्यादा 65 ओवर दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने डाले, तो उनके बाद टॉड मर्फी ने 45.5 ओवर किये। नाथन लायन ने इस दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का अपना रिकॉर्ड बना लिया है।

Ad

नाथन लायन ने अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ गॉल के मैदान पर 64 ओवर गेंदबाजी की थी और उससे पहले उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदबाजी का अनचाहा रिकॉर्ड भारत के खिलाफ ही बनाया था। जब उन्होंने साल 2019 में सिडनी के मैदान पर 57.2 ओवर डाले थे। नाथन लायन ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 65 ओवर किये, जिसमें उन्होंने 151 रन दिए और 3 अहम विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी फेंके।

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी व एक मैच में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों की असली परीक्षा देखने को मिलती है। ऐसे में गेंदबाज के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें तब हो जाती है जब विपक्षी टीम की बल्लेबाजी टिक कर बल्लेबाजी करने लगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा 129 ओवर फेंकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सोनी रामधीन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1957 में सबसे ज्यादा ओवर एक मैच में डाले थे और इसी मैच की एक पारी में उन्होंने 98 ओवर डाले जो एक पारी में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications