भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। गिल वर्तमान समय में फैंस के सबसे चहिते खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह विज्ञापन शूट के दौरान एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं जिसके पहले दो मैचों में उन्होंने जबरदस्त पारियां खेलीं थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। रविवार (25 सितम्बर) को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शुभमन पूरे शूट के दौरान मस्ती वाले मूड में दिखे। हालाँकि, ये पता नहीं चल पाया कि ये शूट उन्होंने कौन से ब्रांड के लिए किया।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि गिल बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की का ली है। मौजूदा समय में वह तीनों प्रारूपों में टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि विज्ञापन की दुनिया में भी अब उनकी डिमांड काफी बढ़ रही है। क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज मान चुके हैं कि गिल आने वाले समय में क्रिकेट इतिहास में कई नए रिकॉर्ड बनाएंगे।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 सितम्बर में खेले राजकोट में खेले जाने वाले मैच में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ी अब अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान ही एक्शन में दिखेंगे। वहीं तीसरे वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या टीम में वापसी करेंगे, जिन्हें पहले दो मैचों में आराम दिया गया था। निजी कारणों से दूसरा वनडे मिस करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।