IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अश्विन भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करने की उठी मांग
अश्विन भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करने की उठी मांग

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 99 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतकों की मदद से 5 विकेट खोकर 399 रन बनाये।

Ad

जवाब में दूसरी पारी के दौरान बारिश का खलल पड़ा और ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट चेस करने को मिला। भारतीय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवरों में 217 रनों पर ढेर हो गई।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किये। अश्विन के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए फैंस अब उन्हें वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के भारत के स्क्वाड में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया है।

रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, वर्ल्ड कप में शामिल करने का हुआ जिक्र

Ad

(अश्विन के प्रदर्शन के ठीक बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के दृश्य।)

Ad

(ऐश -जड्डू शानदार स्पिनर। पुराने दिन वापस आ गए हैं। वर्ल्ड कप टीम में ऐश टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।)

Ad

(वर्ल्ड कप के लिए मेरी प्लेइंग XI)

Ad

(कभी भी महानतम गेंदबाज को नजरअंदाज न करें। हमेशा विचार किया जाता है और वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है।सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन। वर्ल्ड कप कप टीम में शामिल होने के हक़दार।)

Ad

(इन्हें छोटे प्रारूप में एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत सुखद है। 2013 वाइब्स,अश्विन और जडेजा। अक्षर पटेल चोटिल रह सकते हैं।)

Ad

(जैसा कि भविष्यवाणी की गई थी, मैदानों को देखते हुए यह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी जोड़ी होगी। यहां तक कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भी अश्विन और जड्डू की जोड़ी ने 83 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए।)

Ad

(भारत ने दूसरा वनडे जीता और विश्व की नंबर एक टीम के रूप में वर्ल्ड कप में प्रवेश किया।)

Ad

(भले ही अश्विन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ता उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करेंगे। मुझे अब भी लगता है कि वे वही गलती करने जा रहे हैं जो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में की थी।)

Ad

(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन को देखकर रोहित अक्षर को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं।)

(क्या भारत को वर्ल्ड कप के लिए अक्षर की जगह अश्विन को शामिल नहीं करना चाहिए? उनके जैसा अनुभवी और बुद्धिमान क्रिकेटर वर्ल्ड कप मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications