भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबानों ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत की बदौलत भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस बीच मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्रैविस हेड (Travis Head) के विकेट का जश्न क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के स्टाइल में मनाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 3-3 विकेट झटके। सिराज ने ट्रैविस हेड को अपने पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड करते हुए, टीम को पहली सफलता दिलाई थी।….@(@42SanjanVirat Kohli doing Cristiano’s new ‘sleep’ celebration#INDvAUS #ViratKohli𓃵 #cristiano3Virat Kohli doing Cristiano’s new ‘sleep’ celebration#INDvAUS #ViratKohli𓃵 #cristiano https://t.co/pVDEIZGCotStar Sports@StarSportsIndiaWICKET!Travis Head hears the death rattle, as @mdsirajofficial gets yet another Powerplay wicket! #TeamIndia draw first blood. Tune-in to the 1st Mastercard #INDvAUS ODI, LIVE on the Star Sports Network & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #Cricket105132WICKET!Travis Head hears the death rattle, as @mdsirajofficial gets yet another Powerplay wicket! 😍#TeamIndia draw first blood. 💪Tune-in to the 1st Mastercard #INDvAUS ODI, LIVE on the Star Sports Network & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #Cricket https://t.co/AJNqba3NkHपहली सफलता हासिल करने के बाद सिराज ने फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 'Siu' स्टाइल में इसका जश्न मनाया। वहीं, विराट कोहली ने भी उनका साथ दिया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदाज़ में दोनों हाथ जोड़कर आँखें बंद करके अपनी ख़ुशी जाहिर करते दिखे।केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने दिलाई भारतीय टीम को जीतमुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवरों में 188 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में टीम इंडिया की भी शुरुआत काफी खराब रही और 39 के स्कोर तक टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप हुई। 83 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना पांचवां विकेट खोया। पांड्या 25 रन बनाकर चलते बने।एक समय पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा मैच पर भारी लग रहा था लेकिन राहुल (75* रन) और रविंद्र जडेजा (45* रन) की सुलझी हुई पारियों की बदौलत भारत ने 40वें ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया।