"रविचंद्रन अश्विन भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित होंगे"

Ravichandran Ashwin during India v New Zealand, ICC World Test Championship Final
Ravichandran Ashwin during India v New Zealand, ICC World Test Championship Final

भारत (India Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब केवल 1 हफ्ते का समय बाकी रह गया है। 4 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी डरहम के मैदान पर लगातार अभ्यास कर रहें हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Styen) ने इस जोरदार सीरीज को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर अपना दांव खेला है। डेल स्टेन के अनुसार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

Ad

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कॉलम में लिखते हुए डेल स्टेन रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा कि शायद मेरी सोच आउट ऑफ़ द बॉक्स हो सकती है। लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से सभी का ध्यान तेज गेंदबाजी की तरफ है, तो अश्विन भी टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। टेस्ट सीरीज में होने वाले 5 मैचों में स्पिन गेंदबाजी ही सबसे बड़ा अंतर ला सकती है।

डेल स्टेन इस सन्दर्भ में आगे कहा कि अश्विन उस किस्म के गेंदबाज है, जो लगातार ओवर पर ओवर कर सकते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे टीमें, जिन्हें सीमिंग कंडीशन में तेज गेंदबाजी खेलना आसान लगता है। वह स्पिन गेंदबाजी के आगे जूझते ही नजर आती है। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित होंगे।

हाल ही में टीम इंडिया को मिले 21 दिन के ब्रेक के दौरान आर अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में सरे की तरफ से मैच खेला था, जिसमें उन्होंने एक पारी में छह विकेट हासिल किये थे। इंग्लैंड में रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अच्छा नहीं है। इंग्लैंड में उन्होंने 7 मुकाबले खेलें हैं और इस दौरान केवल 18 विकेट ही हासिल किये हैं और उनका औसत भी 28.11 है। रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वह ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 413 विकेट हासिल किये हुए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications