IND vs ENG : सरफराज खान के पिता को देश के बड़े उद्योगपति ने खास तोहफा देने का वादा किया, कहा - 'मेरे लिए सम्मान की बात होगी'

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में हो रहा है। इस मुकाबले में ध्रुव जुरैल के साथ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का भी टेस्ट डेब्यू हुआ। अपने पहले मैच में सरफराज खान ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाये। अपनी इस पारी की बदौलत 26 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज ने महफिल लूट ली।

Ad

सरफराज की मेहनत और क्रिकेट के प्रति उनकी लगन की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस लिस्ट में देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल हो गए। उन्होंने सरफराज के पिता नौशाद खान को एक गाड़ी गिफ्ट में देने का ऐलान भी किया है। आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर सरफराज की जमकर तारीफ की और उनके लिए खास संदेश में लिखा,

हिम्मत नहीं छोड़ना बस। कड़ी मेहनत, हिम्मत और धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।
Ad

गौरतलब है कि सरफराज खान को टेस्ट कैप मिलने के बाद उनके पिता काफी भावुक हो गए थे और वो अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। सरफराज अगर इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं, तो उसमें सबसे बड़ा योगदान उनके पिता का ही रहा है। अपने बेटे की सफलता देखकर उनके पिता ने युवा खिलाड़ियों से मेहनत करते रहने और धैर्य रखने की बात कही थी।

भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सरफराज खान बल्लेबाजी करने आये थे, तो शुरुआत में कुछ नर्वस लगे थे। हालाँकि, रविंद्र जडेजा ने उनका हौसला बढ़ाया और इसके बाद उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 26 वर्षीय सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली थी। उन्होंने भारत के स्कोर को 445 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया।

जवाबी पारी में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए। बेन डकेत (133*) और जो रूट क्रीज (9*) पर थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications