IND vs ENG : बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की जताई उम्मीद, गिल और जायसवाल की जमकर की तारीफ 

Picture Courtesy: Rajeev Shukla Twitter
Picture Courtesy: Rajeev Shukla Twitter

विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है, जिसे देखने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को पूरी उम्मीद है कि मेजबान टीम इस मैच में इंग्लैंड को शिकस्त देगी।

Ad

इस मैच में भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल एक छोर पर डटे रहे और बाकी के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां निभाते हुए स्कोरबोर्ड को आगे चलाते रहे। हालाँकि, दूसरी पारी में उनका बल्ला शांत रहा। इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 89 रनों की अहम साझेदारी निभाई।

जायसवाल और गिल के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा,

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोहरा शतक ठोका। शुभमन गिल जो फॉर्म में नहीं थे, उन्होंने भी मजबूत वापसी की और शतक बनाया। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम यह मैच जरुरु जीतेंगे।

बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज जायसवाल ने 209 रनों बनाये थे, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत मेजबानों ने 396 रन बनाये थे। वहीं, दूसरी पारी में जब भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे थे, तब 24 वर्षीय गिल ने 104 रनों की अहम पारी खेली और मेन इन ब्लू को 255 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया।

टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया है। पूरी उम्मीद है कि बेन स्टोक्स एन्ड कंपनी 'बैजबॉल' नीति को फॉलो करते हुए इस टारगेट को हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े थे। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे और जीत के लिए उन्हें अभी 332 रनों की दरकार है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications