IND vs ENG : चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को चुनौती देने से पहले चिल मोड में दिखी टीम इंडिया, तस्वीरें आई सामने 

चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया (PIC: Instagram)
चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया (PIC: Instagram)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जायेगा, जिसके लिए मंगलवार को मेजबान टीम वेन्यू पर पहुंची। राजकोट से रांची तक के सफर के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने फ्लाइट में मस्ती मजाक किया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखने को मिली।

Ad

इस सीरीज का आगाज हैदराबाद में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसमें बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने मेजबानों को 28 रनों से शिकस्त दी थी। इसके बाद अगले दो मैचों को जीतकर रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की और 2-1 की लीड हासिल कर ली है। अब चौथा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी एक निजी चार्टेड प्लेन के जरिये राजकोट से रांची पहुंचे। इस दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने इंस्टा पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें वो प्लेन में रजत पाटीदार और यशस्वी जायसवाल के साथ बैठे नजर आये। तीनों युवा खिलाड़ी काफी अच्छे मूड में दिखे। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ बैठे नजर आ आये।

ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट
ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि दोनों टीमें मंगलवार शाम 4 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंच गई थीं। जहाँ फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। हालाँकि, जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नजर नहीं आये। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार चौथे टेस्ट में उन्हें आराम दिया जायेगा।

वहीं, केएल राहुल चौथे टेस्ट के जरिये एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं। चोटिल होने की वजह से वो दूसरे और तीसरे टेस्ट नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, तीसरे टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने उनकी फिटनेस को लेकर दिए अपडेट में कहा था कि उन्हें फिट होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications