बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) जल्द ही भारत (IND vs ENG) के दौरे पर आने वाली है। भारत और इंग्लिश टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज जीती है। इंग्लैंड ने सीरीज के आगाज से पहले अबू धाबी में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। उसके प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टडियम में 25 जनवरी से शुरू होगा। इस वेन्यू पर इंग्लिश टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।शुक्रवार को ईसीबी ने अबू धाबी में चल रहे टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में इंग्लिश खिलाड़ियों की भारत के खिलाफ तैयारी की कुछ झलकियां देखने को मिली। जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद, हैरी ब्रूक समेत टीम के अन्य खिलाड़ी मैदान पर कड़ा अभ्यास करते दिखे। इस इंग्लिश खिलाड़ियों ने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए कुछ कड़क शॉट्स भी खेले।ईसीबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,मैदान पर कड़ी मेहनत। एक बड़ी सीरीज के लिए तैयार रहें। View this post on Instagram Instagram Postटेस्ट फॉर्मेट में भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्डटेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी रही है। दोनों के बीच अब तक 131 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 50 मैच इंग्लैंड और 31 मुकाबले भारत ने जीते हैं। इस दौरान 50 मुकाबले ड्रा हुए हैं। आगामी टेस्ट सीरीज में भी बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम मेजबानों के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने का प्रयास करेगी।भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीमबेन स्टोक्स (कप्तान),जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो , हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, शोएब बशीर, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जैक लीच ,ओली पोप , ओली रॉबिन्सन , जो रूट और मार्क वुड।