इंग्लैंड (England Cricket Team) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गिनती विश्व के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। 41 वर्षीय इंग्लिश गेंदबाज मौजूदा समय में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में इंग्लैंड टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं। एंडरसन अब सीरीज के अंतिम टेस्ट में एक्शन में दिखेंगे, जो 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा।आगामी मुकाबला इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन के लिए काफी खास होगा। वह अपने टेस्ट करियर में 50वें मैदान पर खेलने उतरेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले एंडरसन अब तक 49 मैदानों पर इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postएंडरसन ने अब तक अपने 186 टेस्ट मैचों के करियर में सबसे ज्यादा मैच लॉर्ड्स में खेले हैं। लॉर्ड्स में एंडरसन ने 28 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा विकेट (119 विकेट) भी उन्होंने इसी मैदान पर झटके हैं।टेस्ट फॉर्मेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए एंडरसन को चाहिए 2 विकेटधर्मशाला टेस्ट में 41 वर्षीय एंडरसन एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज दो विकेट दूर हैं। दरअसल, टेस्ट करियर में 700 विकेट के आंकड़े को छूने के लिए उन्हें दो विकेट और चाहिए। पांचवें टेस्ट में अगर एंडरसन इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं, तो वह टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन जायेंगे। अब तक मुथैया मुरलीधरन (800) और दिवंगत शेन वॉर्न (708) ही इसी रिकॉर्ड को अपने नाम कर सके हैं।एंडरसन अपने 186 टेस्ट मैचों के करियर में अब तक 26.51 की औसत से 698 विकेट हासिल कर चुके हैं। धर्मशाला की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि एंडरसन आसानी से दो पारियों में इस कीर्तिमान को हासिल कर लेंगे।