IND vs ENG : रविचंद्रन अश्विन को अपने 'स्पेशल टेस्ट मैच' में कप्तानी करनी चाहिए, पूर्व दिग्गज कप्तान का रोहित शर्मा को अहम सन्देश

India  v England - 4th Test Match: Day Three
India v England - 4th Test Match: Day Three

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) रांची टेस्ट मैच में जीत की दहलीज पर खड़ी ह।ै मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया को 152 रनों की जरूरत है और सभी विकेट हाथ में है। पहली पारी में 46 रनों की अहम बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 145 रनों पर सिमट गई ओर भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 40 रन बना दिए हैं। भारत के लिए तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।

Ad

रविचंद्रन अश्विन ने अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में 35वीं बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 35 बार 5 विकेट हॉल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 35 बार ही टेस्ट क्रिकेट में 5 या उससे अधिक विकेट प्राप्त किये हैं लेकिन टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला अश्विन के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अपने टेस्ट करियर का वह 100वां मुकाबला खेल सकेंगे। इसी सन्दर्भ में सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक खास सन्देश भेजा है। सुनील गावस्कर का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में कप्तानी करनी चाहिए।

सुनील गावस्कर ने अश्विन को मैच के बाद इस सन्दर्भ में कहा कि, 'इंडिया कल मैच जीत जाएगी और उसके बाद आप सभी धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। मेरी यही उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा आपको टीम का नेतृत्व करने की अनुमति दें। यह एक बेहतरीन सम्मान होगा जो आपने इतने सालों से टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया है।' सुनील गावस्कर को धन्यवाद कहते हुए अश्विन ने आगे कहा कि, 'सनी भाई आप बहुत ही दयालु हैं। मुझे ऐसी कोई आशा नहीं है। मैं इस सबसे बहुत आगे हूँ। मैं भारतीय टीम के साथ जुड़े होने का हर एक पल एन्जॉय कर रहा हूँ और यह जब तक चलेगा मैं खुश रहूँगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications