भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का द्वारा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हैदराबाद टेस्ट जीतने के बाद इंग्लिश टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में मेन इन ब्लू टीम जरूर थोड़े दबाव में रहेगी। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के दो प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते पहले ही दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सभी फैंस के मन में ये सवाल है कि इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI चुनी।मोहम्मद कैफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और क्रिकेट से जुड़े अहम मुद्दों पर अपनी राय जरूर रखते हैं।गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उनकी पत्नी पूजा ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा, 'एक सवाल पूछना था जडेजा चोटिल हैं, विराट कोहली भी नहीं हैं और केएल राहुल भी चोटिल हैं, तो दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI में अपनी राय बताएं।'इसके जवाब में दाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और नंबर तीन पर शुभमन गिल। वहीं, कैफ ने नंबर चार पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान को चुना, जबकि पांच पर श्रेयस अय्यर और केएस भरत को छह पर रखा। सात नंबर पर कैफ ने अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुन्दर को आठवें खिलाड़ी के तौर पर चुना। वहीं, नौ नंबर रविचंद्रन अश्विन और दस, ग्यारह नंबर पर क्रमश: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह को चुना।'कैफ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,बीवी के सवाल, मेरे जवाब। ये है मेरी कल की टीम इंडिया की प्लेइंग XI, मेरे तीन बदलावों से सहमत हैं? View this post on Instagram Instagram Postकैफ की इस प्लेइंग XI में खास बात यह रही कि उन्होंने मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया। उन्होंने चार प्रमुख स्पिनरों के साथ बुमराह के रूप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को चुना।दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग XIरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह