टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जयपुर के अपने घरेलू मैदान सवाईमान सिंह स्टेडियम में पहली बार टीम इंडिया के लिए मैच खेला। हालांकि उन्होंने अपनी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन भारतीय टीम को अंतिम ओवर में जीत जरुर नसीब हुई। मैच के बाद दीपक चाहर ने टीम इंडिया के पूर्णरूप से नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ के फोटो ली और 15 साल पुरानी यादों को ताजा किया। दीपक चाहर ने इन्स्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ 15 साल पुरानी फोटो के साथ मौजूदा समय की फोटो अपलोड की और मजेदार कैप्शन भी लिखा है।दीपक चाहर ने रोहित शर्मा के साथ जयपुर के मैदान पर ही तक़रीबन 15 साल पहले ली हुई फोटो को अपलोड करके लिखा कि, 'यह फोटो एक ही मैदान की है, जो तक़रीबन 15 साल पहले खींची गई थी। मुझे और रोहित भैया दोनों को उस समय दाढ़ी नहीं थी।' रोहित शर्मा उस समय एक युवा खिलाड़ी थे और दीपक चाहर ने भी अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। दीपक चाहर के इस पोस्ट पर रोहित शर्मा की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने भी कमेन्ट किया और लिखा कि, 'यादों के झरोखों से।' View this post on Instagram Instagram Postमैदान पर दीपक चाहर और उनकी बहन ने भी की बातचीतदीपक चाहर के परिवार के सदस्य उन्हें घरेलू मैदान पर भारतीय जर्सी में एक्शन में देखने के लिए स्टेडियम में आए थे। दीपक की बहन मालती चाहर ने वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'मेरा आज का फैन मोमेंट और मैं हमेशा से यह करना चाहती थी।' दीपक चाहर की बहन मालती चाहर सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं।उन्होंने यह वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया, जिसको काफी लोगों ने पसंद किया है। इस दौरान दीपक चाहर ने अपनी बहन से एक सवाल किया और पूछा कि किधर है वो? जिसपर उनकी बहन ने जवाब दिया और कहा कि, 'उधर है'। अनुमान लगाया जाए तो दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के बारे में पूछ रहे होंगे। उन्होंने हाल ही में आईपीएल लीग स्टेज के आखिरी मैच में उनको प्रोपोज किया था।