न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूद कमेंटेटर साइमन डौल (Simon Doull) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के विवादित फैसले पर अपनी राय स्टार स्पोर्ट्स पर दी थी। उन्होंने कहा कि टीवी अंपायर को मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत तलाशने थे। इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं था कि गेंद पहले बैट या पैड पर लगी थी। इसलिए, मुझे लगता है कि प्रक्रिया का पालन किया गया था। और उनके फैसले लेने की प्रोसेस बिल्कुल सही थी।सोशल मीडिया पर सभी पूर्व खिलाड़ी इस फैसले पर अपनी-अपनी राय रखते हुए नजर आये ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर रहे शेन वॉर्न ने इस विवादित फैसले को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि, 'यह नॉट आउट है!! हम अक्सर टेक्नोलॉजी और उसकी सटीकता पर चर्चा करते हैं। मुख्य समस्या टेक्नोलॉजी की व्याख्या है। यहाँ गेंद का एक बेहतरीन उदाहरण है जो स्पष्ट रूप से पहले बल्ले के किनारे से टकराती है। शेन वॉर्न के इस ट्वीट पर साइमन डौल ने रिप्लाई दिया और उन्हें सीधे शब्दों में लिखा कि आप अपने नजरिये से देखना पसंद कर रहे है।Shane Warne@ShaneWarneThis is simply - not out !!!!! We often discuss technology & its use / accuracy. The main problem@is the interpretation of the technology. Here’s a perfect example of the ball clearly hitting the edge of the bat first. twitter.com/malhotrasaurab…Saurabh Malhotra@MalhotraSaurabhPretty clearly taking the edge and change in direction of the ball. Just that the third umpire was too nervous to take the right decision. Said enough he forgot to check ball tracking.8:04 AM · Dec 4, 20216947724Pretty clearly taking the edge and change in direction of the ball. Just that the third umpire was too nervous to take the right decision. Said enough he forgot to check ball tracking. https://t.co/AS77aO2mtQThis is simply - not out !!!!! We often discuss technology & its use / accuracy. The main problem@is the interpretation of the technology. Here’s a perfect example of the ball clearly hitting the edge of the bat first. twitter.com/malhotrasaurab…साइमन डौल ने इस सन्दर्भ में आगे लिखा कि, 'यह एक स्पष्ट संकेत है कि आप अपने अनुरूप से यह सब कुछ देख रहें हैं। साइड व्यू में जब तक गेंद पैड तक नहीं पहुंचती है, तब तक बल्ला गेंद तक नहीं पहुंचता है, इसलिए यह कहना सुरक्षित है कि गेंद पैड को पहले लगी है। क्योंकि यह सीधे उसी लाइन में हुआ। इसके बाद एक दर्शक ने साइमन डौल पर निशाना साधा और कहा कि अब आप केवल अपने नजरिये को दर्शा रहें है। उसके बाद साइमन डौल ने जवाब में अहम बात लिखी है।Simon Doull@Sdoull@ShaneWarne It’s a clear indication of find the pictures to suit your narrative is all that is. In the side view the bat has not reached the ball by the time the ball reaches the pad so there for its safe to say hitting the pad first as its directly in the same line did happen first. #simple11:17 AM · Dec 4, 202127915@ShaneWarne It’s a clear indication of find the pictures to suit your narrative is all that is. In the side view the bat has not reached the ball by the time the ball reaches the pad so there for its safe to say hitting the pad first as its directly in the same line did happen first. #simpleसाइमन डौल ने कहा कि, 'मैं इसलिए जवाब दे रहा हूँ क्योंकि अंपायर के पास कोई और विकल्प नहीं था। लेकिन फैसले को होल्ड पर रखना यह भी कोई विकल्प नहीं था। प्रक्रिया को नियमों के अनुसार निभाया गया और नतीजा भी देखा गया।' इसके अलावा साइमन डौल ने ट्विटर पर कई फैन्स को इस विवादित फैसले पर जवाब दिए।Simon Doull@Sdoull@mohitbohra07 @ShaneWarne I am replying to say the umpire had no choice but to uphold the on field decision is all I am saying. No choice at all. The process was followed to the Law and the result remains.. 🤷‍♂️11:21 AM · Dec 4, 2021381@mohitbohra07 @ShaneWarne I am replying to say the umpire had no choice but to uphold the on field decision is all I am saying. No choice at all. The process was followed to the Law and the result remains.. 🤷‍♂️