भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच हाल ही में खत्म हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीनों मुकाबलों में टॉस जीता। यह सब भारतीय दर्शक और पूर्व खिलाड़ियों के लिए हैरानी भरा रहा, क्योंकि टॉस का मुद्दा पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय क्रिकेट में देखा जा रहा था। टी20 टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले कुछ मुकाबलों में टॉस गंवाएं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर आये दिन चर्चा देखने को मिलती थी। लेकिन रोहित शर्मा के लगातार टॉस जीतने पर भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने भी ट्वीट करते हुए इसे दुर्लभ बताया है। ज़हीर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि, 'भारत ने हालिया श्रृंखला में तीन में से तीन टॉस जीते। क्या करेंसी नोटों की तरह ही सिक्कों में भी गुप्त चिप होती है? मैं मजाक कर रहा हूँ, क्या आप ऐसे और दुर्लभ पलों को याद कर सकते हैं?' उनके इस ट्वीट पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा कि, 'हां लगातार 3 टॉस जीतना दुर्लभ है लेकिन उतना दुर्लभ नहीं है जितना कि वसीम जाफर के पास जहीर खान से बेहतर गेंदबाजी के आंकड़े हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच सिलसिला यहीं नहीं रुका, ज़हीर ने जाफर के इस ट्वीट का भी जवाब दिया।Wasim Jaffer@WasimJaffer14Wasim Jaffer doesn't get to bowl every test but Zaheer Khan gets to bat (almost) every test 😉 twitter.com/ImZaheer/statu…zaheer khan@ImZaheerEqually rare is Zaheer Khan outscoring @WasimJaffer14 in not one but both innings of a test match! 😂#Rario twitter.com/wasimjaffer14/…7:37 AM · Nov 24, 20218054216Equally rare is Zaheer Khan outscoring @WasimJaffer14 in not one but both innings of a test match! 😂#Rario twitter.com/wasimjaffer14/… https://t.co/zcjnevnHHvWasim Jaffer doesn't get to bowl every test but Zaheer Khan gets to bat (almost) every test 😉 twitter.com/ImZaheer/statu…ज़हीर खान ने वसीम जाफर की चुटकी लेते हुए लिखा कि, 'यह भी उतना ही दुर्लभ है जितना जहीर खान ने वसीम जाफर से उस मैच में सबसे ज्यादा रन बनायें। एक नहीं बल्कि एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में यह कारनामा किया।' फिर से वसीम जाफर ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि, 'मुझको हर टेस्ट में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता लेकिन जहीर खान को लगभग हर टेस्ट में बल्लेबाजी करने को मौका मिलता है।' zaheer khan@ImZaheerEqually rare is Zaheer Khan outscoring @WasimJaffer14 in not one but both innings of a test match! 😂#Rario twitter.com/wasimjaffer14/…Wasim Jaffer@WasimJaffer14Yes winning 3 tosses in a row is rare but not as rare as Wasim Jaffer having better bowling figures than Zaheer Khan 😆 twitter.com/ImZaheer/statu…7:30 AM · Nov 24, 20216907277Yes winning 3 tosses in a row is rare but not as rare as Wasim Jaffer having better bowling figures than Zaheer Khan 😆 twitter.com/ImZaheer/statu… https://t.co/0Px01SrKihEqually rare is Zaheer Khan outscoring @WasimJaffer14 in not one but both innings of a test match! 😂#Rario twitter.com/wasimjaffer14/… https://t.co/zcjnevnHHvगौरतलब और हैरान करने वाली बात है कि टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीता, यानी टीम इंडिया ने लगातार चार टॉस अपने नाम कर लिए हैं।