टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Photo Courtesy : BCCI Website
Photo Courtesy : BCCI Website

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ 2023) के बीच हुए टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। रांची में पहले टी20 मैच को गंवाने के बाद लखनऊ और अहमदाबाद में टीम इंडिया ने वापसी की और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 श्रृंखला को भी जीत लिया है। आज खेले गए मुकाबले की पहली पारी में हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे, तो दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी में 30 रनों का योगदान देने के बाद गेंदबाजी में भी चार विकेट झटके और भारत को सबसे बड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दिला दी।

Ad

इससे पहले टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बेहतरीन शतक की बदौलत कीवी टीम के सामने 235 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 44 रन, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 24 रन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 30 रनों की अहम पारी खेली और टीम के विशाल स्कोर में अपना योगदान दिया था। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम केवल 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 168 रनों से गँवा दिया।

भारतीय टीम ने रनों के मामले में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में 143 रनों से मुकाबला जीता था। भारतीय टीम की इस एकतरफा जीत को लेकर ट्विटर पर भी दर्शकों ने अपनी राय दी है।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Ad

(एक बेहतरीन जीत, टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी टी20 मैच 168 रनों से जीत लिया और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications