रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। बात जसप्रीत बुमराह की करें या मोहम्मद सिराज की सबने कमाल की गेंदबाजी की। अब इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर सामने आई है। जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) केशव महाराज (Keshav Maharaj) को जर्सी गिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं।केशव महाराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विराट कोहली केशव को अपनी ऑटोग्राफ की हुई जर्सी देखते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली से यह खास तोहफा पाकर केशव महाराज काफी खुश नजर आ रहे हैं। केशव महाराज से पहले विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट खेलने वाले डीन एल्गर को भी एक जर्सी गिफ्ट की थी। डीन एल्गर को जर्सी गिफ्ट देते हुए कोहली ने उन्हें आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी थी। विराट कोहली का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया। वह विराट कोहली की तारीफ में एक से बढ़कर एक बात लिख रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postकेपटाउन में दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली राम सिया राम गाने पर थिरकते हुए और तीर-धनुष चलाते हुए भी नजर आए थे। विराट कोहली का ऐसा करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के बदौलत ही भारतीय टीम पहली पारी में लीड ले सकी थी और मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत बना पाई थी। केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में विराट 12 रन बना पाए थे और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए थे।