राहुल द्रविड़ ने जिम सेशन के बाद भारतीय क्रिकेटरों के साथ फोटो खिंचवाईं, अश्विन ने लिखा मजेदार कैप्‍शन

भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटरों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ फोटो के लिए पोज देते हुए
भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटरों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ फोटो के लिए पोज देते हुए

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में जिम सत्र पूरा करने के बाद रोहित शर्मा सहित राष्‍ट्रीय टीम के कुछ सदस्‍यों के साथ फोटो खिंचवाया। भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) 12 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे टेस्‍ट की तैयारियों में जुटी हुई है।

Ad

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्‍ट को एक पारी और 222 रन के विशाल अंतर से जीता था।

मैच से पहले दिग्‍गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्‍ट की और अपने वर्कआउट के बाद का अवतार दिखाया। अश्विन ने पोस्‍ट लिखते हुए कैप्‍शन लिखा, 'बड़े आदमी को जिम के बाद रूटीन फोटो खिंचवाने के लिए राजी किया।'

Ad

रितेंदर सिंह सोढ़ी ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी की जमकर तारीफ की

पूर्व भारतीय खिलाड़ी रितेंदर सिंह सोढ़ी का मानना है कि रोहित शर्मा नैसर्गिक कप्‍तान हैं और छोटे से कार्यकाल में उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान के रूप में शानदार काम किया है। सोढ़ी ने ध्‍यान‍ दिलाया कि रोहित ने पहले टेस्‍ट के लिए अच्‍छी तरह संतुलित प्‍लेइंग 11 का चयन किया।

इंडिया न्‍यूज से बातचीत करते हुए रितेंदर सिंह सोढ़ी ने मोहाली में टेस्‍ट में रोहित शर्मा की कप्‍तानी की समीक्षा की और कहा, 'आपको रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्‍तानी के लिए ज्‍यादा तारीफ करनी होगी। वो उनका पहला मैच था। कुछ घबराहट होगी, लेकिन रोहित शर्मा में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। मेरे ख्‍याल से वो कप्‍तानी के लिए ही बना है।'

सोढ़ी ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा ने काफी क्रिकेट खेली है। कप्‍तानी उनका दरवाजा खटखटा रही थी और अब वो तीनों प्रारूपों में कप्‍तान हैं। उन्‍होंने तीन दिन में भारत को जीत दिलाई। उन्‍होंने जिस तरह कप्‍तानी की, उस पर वो बहुत खुश होंगे। रोहित शर्मा का विश्‍वास स्‍पष्ट दिख रहा था।'

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्‍ट बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो डे/नाइट होगा। भारत ने अपना आखिरी डे/नाइट टेस्‍ट इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। मेजबान टीम ने तब 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications