भारतीय टीम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय अपने घर पर रेस्ट ले रहें हैं, जिसके चलते उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया। हाल ही में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें "My Rock" बताया है। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। कोहली अप्रैल में आईपीएल 2021 के पहले चरण से नवंबर में टी20 विश्व कप 2021 तक बायो-बबल में रहे हैं, इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक दिया गया है।विराट कोहली अपने परिवार के संग समय बिता रहे हैं, और दिग्गज कप्तान ने अपने उत्साही प्रशंसकों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा करके ब्रेक के दौरान अपने जीवन की एक झलक दी है। विराट कोहली अपने घर पर अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व बेटी वामिका कोहली के साथ मुंबई में रह रहें हैं। जहाँ वह क्रिकेट से दूर कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर हैं। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली ने T20 विश्व कप 2021 के बाद अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी, जहां टीम इंडिया का अभियान ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया था। विराट कोहली को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी आराम दिया गया है। कोहली 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट में टीम की अगुवाई करके मैदान पर वापसी करेंगे। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में जीत प्राप्त कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच आज कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद कानपुर में पहला टेस्ट और मुंबई में सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे।