IND vs ENG : शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल ने दिलाई टीम इंडिया को जबरदस्त जीत, सीरीज में बनाई 3-1 अजेय बढ़त

India  v England - 4th Test Match: Day Four
India v England - 4th Test Match: Day Four

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले के चौथे दिन की शुरूआत में टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत थी। भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 3-1 की विजय बढ़त बना ली है।

Ad

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने रोहित शर्मा, रजत पाटीदार, रविन्द्र जडेजा और सरफराज खान को लगातार अंतराल में पवेलियन भेज जीत की अपनी उम्मीदें कायम रखी थी, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल की बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत ने टेस्ट मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली।

इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले सत्र की शुरूआत दमदार तरीके से की। तीसरे दिन के स्कोर 40/0 से आगे खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 44 रन और जोड़े और पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 44 गेंदों पर 37 रनों का अहम योगदान दिया, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। जो रूट ने जायसवाल का कीमती विकेट लिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच 15 रनों की साझेदारी हुई।

रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन टॉम हार्टली की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार के लिए यह सीरीज अभी तक अच्छी नहीं रही और कप्तान के विकेट के तुरंत बाद वह भी खाता खोले बिना चलते बने। लगातार दो झटकों से टीम उभरी ही थी कि जडेजा और सरफराज एक के बाद एक गेंद पर पवेलियन लौट गए।

लंच के बाद गिरे लगातार दो विकेटों से भारत पर दबाव बना लेकिन ध्रुव जुरैल ने शुभमन गिल का अच्छा साथ निभाया और भारत को सीरीज जीता दी। शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 52 रनों की नाबाद पारी खेली। ध्रुव जुरैल ने 39 नाबाद रन बनाए और टीम इंडिया को कमाल की जीत दिला दी। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 72 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications