आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ लंदन के लिए रवाना हो गए थे। टीम के सभी खिलाड़ियों को 20 दिनों के लिए बायो बबल से आजाद कर दिया गया और उन्हें छुट्टियाँ मनाने के लिए कहा गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) समेत सभी दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने परिवार संग इंग्लैंड में जगह-जगह अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी बेटी और अजिंक्य रहाणे की बेटी का फोटो भी अपलोड किया है।यह भी पढ़ें - मिताली राज ने शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी स्टाइल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रियारोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह व बेटी समायरा के संग यूनाइटेड किंगडम में स्थित लॉस्ट किंगडम पार्क में गए और उन्होंने वहां अपनी बेटी संग खूब मस्ती की है। उन्होंने झूले पर झूलते हुए अपनी बेटी संग एक फोटो खिंचवाई है, जिसमें उन्होंने एक शानदार कैप्शन दिया है। रोहित शर्मा ने लिखा कि यदि आप खुश रहना सीखना चाहते हैं, तो एक बच्चा आप को सीखा सकता है कैसे। इन दोनों बच्चों के साथ खूब मजा आ रहा है। रोहित शर्मा के इस फोटो में अजिंक्य रहाणे की बेटी आर्या भी नजर आयीं। View this post on Instagram A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद रोहित शर्मा और टीम को बड़ा झटका लगा है और खुश रहने के लिए बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने कैप्शन में भी खुश रहने का तरीका बताया है। रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रनों की अहम पारी खेली थी लेकिन टीम की जीत में योगदान नहीं दे पाए। वहीँ दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे पहली पारी में 49 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप नजर आये। ये दोनों खिलाड़ी अब 14 जुलाई को टीम के साथ एक बार फिर से जुड़ेंगे जहाँ टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरू करेगी।यह भी पढ़ें - युवराज सिंह ने बदला अपना लुक, इस खास इन्सान ने डाला दबाव