T20 World Cup टाइटल जीतने के लिए USA रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के अलावा कई खिलाड़ी रहे मौजूद

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए हुई रवाना (photo: PTI X)
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए हुई रवाना (photo: PTI X)

Team India Leaving for USA To Play T20 WC: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अगले महीने से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए यूएसए रवाना हो गए हैं। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियो के नाम शामिल हैं। इनके अलावा टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आये। ये सभी शनिवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए। इस वाकये का वीडियो पीटीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है।

Ad
Ad

विराट कोहली समेत कई और क्रिकेटर दूसरे बीच में होंगे रवाना

हालाँकि, अभी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, खलील अहमद, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ही रवाना हुए हैं। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे बाकी प्रमुख खिलाड़ी भी जल्द इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए यूएसए के लिए उड़ान भरेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ करेगी टीम इंडिया करेगी अपने अभियान की शुरुआत गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को स्क्वाड की घोषणा कर दी थी। एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान सँभालते हुए नजर आएंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए करेगी।

मेगा इवेंट की तैयारी के लिए टीम इंडिया को बाकी देशों के मुकाबले कम समय मिला है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने गए सभी खिलाड़ी आईपीएल के 17वें सीजन में हिस्सा ले रहे थे। लगभग सभी खिलाड़ियों की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इसी वजह से अब भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अब यूसए रवाना हो रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ट्रेविलंग रिजर्व: रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications