इशांत शर्मा ने शेयर किया अपने करियर को लेकर खास वीडियो, बड़ी उपलब्धियों को किया याद

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
इशांत शर्मा ने अपने करियर के कुछ ख़ास पलों को याद किया

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक दिग्गज गेंदबाज रहे हैं, हालांकि फ़िलहाल वह कई समय से टीम इंडिया से बाहर है लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने करियर की ख़ास उपलब्धियों को याद किया है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं। इशांत शर्मा ने गुरुवार, 14 सितंबर को एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में इशांत के शुरुआती करियर से लेकर अभी तक में हासिल की गई उपलब्धियों की कुछ झल्कियां दिखाई दे रही है।

Ad

इशांत शर्मा के करियर की कुछ खास झल्कियां

इशांत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। अपने कैप्शन में पहले इशांत ने शेयर किए गए वीडियो का एक टाइटल लिखा - "मध्यवर्गीय सपनों से लेकर 100 टेस्ट मैचों तक: सपनों और दृढ़ संकल्प की यात्रा।"

वीडियो टाइटल के बाद इशांत ने कैप्शन के जरिए अपने फैन्स को एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि,

"सपने देखना कभी बंद न करें, कड़ी मेहनत करते रहें और देखें कि कैसे आपके सपने आपकी उम्मीदों को चकनाचूर करते हैं।"
Ad

इशांत शर्मा द्वारा शेयर किए कए इस वीडियो में उनके करियर के शुरुआती दृश्य, रिकी पोंटिंग के खिलाफ उनका स्पेल, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 7 विकेट-हॉल, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में उनका गेम चेंजिंग ओवर समेत कई खास पल दिखाए गए हैं।

इशांत ने अपने टेस्ट करियर में कुल 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 32.40 की औसत और 3.15 की इकोनॉमी रेट से कुल 311 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 बार एक पारी में पांच विकेट और एक बार एक मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था।

वनडे फॉर्मेट में इशांत ने कुल 80 मैच खेले हैं। जिसमें 30.98 की औसत और 5.72 की इकोनॉमी रेट से कुल 115 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 50 की औसत से सिर्फ 8 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications