प्रमुख टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, युवा ऑलराउंडर को मिली जगह

India v Australia - 2022 ICC Women
पूजा वस्त्राकर की हुई टीम इंडिया में एंट्री

हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) में महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट 19 सितंबर से झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में शुरू होने जा रहा है। एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने भी शानदार तैयारियां की है। इन खेलों की शुरुआत से पहले भारतीय दल में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट से भारत की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी बाहर हो गई हैं। वहीं उनके जगह अब 15 सदस्यीय भारतीय दल में पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) की एंट्री हुई है।

Ad

पूजा वस्त्राकर की हुई एंट्री

एशियन गेम्स के शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, 'भारतीय टीम की बांए हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी घुटने की चोट से जूझ रही हैं। इस चोट के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा हैं। वहीं उनकी जगह पर अब पूजा वस्त्राकर की एंट्री 15 सदस्यीय महिला टीम में हो गई है। पूजा पहले एशियन गेम्स की स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थी। एशियन गेम्स के शुरुआत से पहले पूजा के लिए यह खबर काफी अच्छी है। अब पूजा अपने गेंद और बल्ले से इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी।'

Ad

आपको बता दें कि एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाने उतरेगी। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम को गोल्ड मेडल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी, पूजा वस्त्राकर।

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची : हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications