IPL 2024 : 'चल बैट दिखा'- केएल राहुल और पृथ्वी शॉ की मुलाकात का मजेदार वीडियो आया सामने 

केएल राहुल और पृथ्वी शॉ (PC: Twitter)
केएल राहुल और पृथ्वी शॉ (PC: LSG Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 26वां मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए डीसी का स्क्वाड पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुका है। दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से मुलाकात की, जिसका दिलचस्प वीडियो सामने आया है।

Ad

भले ही आईपीएल में केएल राहुल और पृथ्वी शॉ एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी वजह से दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है। इसका नमूना लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा एक्स पर साझा किये वीडियो में देखने को मिला।

वीडियो में दिख रहा है कि जब शॉ पैड्स, हेलमेट पहने हुए अपने बल्लों को लेकर मैदान पर नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने जा रहे होते हैं, तभी राहुल से वो मिलते हैं। दोनों हाथ मिलाकर और गले लगकर मुलाकात करते हैं, फिर राहुल तुरंत शॉ के बल्लों में से एक बल्ला निकालकर उसे चेक करने लगते हैं।

एलएसजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

अरे, आप कैसे हैं?', 'चल बैट दिखा।'
Ad

क्रिकेट की बात करें तो दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज राहुल ने टूर्नामेंट में अब तक खेले चार मैचों में 31.50 की औसत से 126 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली हैं। मौजूदा सीजन में राहुल अपने स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार फैंस द्वारा ट्रोल किये जा रहे हैं। राहुल को इस मामले में सुधार लाने की जरूरत है।

शॉ को 17वें सीजन में पहले दो मैचों में दिल्ली की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद उन्हें तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला और शॉ ने उसका पूरा फ़ायदा उठाया। उन्होंने 27 गेंदों में 43 रन बनाये थे। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध भी शॉ ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications