रोहित शर्मा ने एड शीरन से की खास मुलाकात, दिग्गज सिंगर ने शुभमन गिल के साथ उठाया क्रिकेट का लुत्फ़ 

Picture Courtesy: Gaurav Kapoor Instagram
Picture Courtesy: Gaurav Kapoor Instagram

भारत के साथ विश्व के तमाम क्रिकेट फैंस इन दिनों आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड फेमस सिंगर एड शीरन से खास मुलाकात की।

Ad

बता दें कि ब्रिटिश सिंगर और संगीतकार शीरन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। शीरन के भारत में भी चाहने वालों की संख्या लाखों में है। इस दौरान वो कई प्रमुख क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्टरों के साथ मुलाकात करके सुर्खियां बटोर रहे हैं। शीरन के भारत में भी चाहने वालों की संख्या लाखों में है। शीरन ने शाहरुख खान से मुलाकात करने के बाद उनके फेमस पोज की नकल उतारते दिखे थे। वहीं, विश्व प्रसिद्ध सिंगर को फराह खान, आयुष्मान खुराना, अरमान मलिक और कपिल शर्मा जैसे बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ पार्टी करते भी देखा गया था।

रोहित शर्मा से मिलने से पहले, शीरन ने मुंबई में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से भी बातचीत की थी। दोनों आइकन की मुलाकात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई हैं, जिसने क्रिकेट और संगीत जगत के प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है।

हालाँकि, रोहित और शीरन की मुलाकात किस सिलसिले को लेकर हुई थी, इसके बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें फेमस क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर ने इंस्टाग्राम पर साझा की।

Ad

एड शीरन ने शुभमन गिल के साथ खेला क्रिकेट

एड शीरन को हाल ही में मुंबई में शुभमन गिल और मशहूर यूट्यूबर तन्मय भट्ट के साथ क्रिकेट खेलते देखा गया था। तन्मय भट्ट ने शीरन के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। एक तस्वीर में गिल, शीरन के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए।

Picture Courtesy: Tanmay Bhatt Instagram
Picture Courtesy: Tanmay Bhatt Instagram

क्रिकेट की बात करें, तो रोहित शर्मा और गिल अब आईपीएल के 17वें सीजन में एक्शन में दिखेंगे। हिटमैन मुंबई इंडियंस की ओर से इस बार बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं, गिल पहली बार आईपीएल में कप्तान की भूमिका निभाते दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications