IPL 2024 : 'क्रिकेट पर ध्यान दें, पार्टियों पर नहीं'- वसीम अकरम ने भारतीय युवा बल्लेबाज की लगाई क्लास; कड़े शब्दों में दी खास नसीहत 

वसीम अकरम ने पृथ्वी शॉ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए खास मंत्र (Photos: X)
वसीम अकरम ने पृथ्वी शॉ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए खास मंत्र (Photos: X)

Wasim Akram advice to Prithvi Shaw: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। डीसी ने अब तक खेले 12 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है और अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को अभी अपने दो लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध खेलने हैं। ये दोनों टीमों भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालाँकि, इस पूरे सीजन में दिल्ली के एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है वो पृथ्वी शॉ हैं।

Ad

IPL 2024 में पूरी तरह शांत रहा है पृथ्वी शॉ का बल्ला

आईपीएल के पिछले सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ का बल्ला नहीं चला था और वो सिर्फ 100 रन का आंकड़ा पार कर सके थे। हालाँकि, इस सीजन में उनके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार जरूर देखने को मिला, लेकिन अभी भी वो अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं। उन्होनें 8 मैचों में 163.64 की औसत से 198 रन बनाये हैं। राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले गए पिछले मैच में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था, जिसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने शुरुआत में मजबूत प्रदर्शन किया था।

वसीम अकरम ने पृथ्वी शॉ को दी अहम सलाह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने शॉ के टैलेंट की जमकर सराहना की। साथ ही अकरम ने शॉ को भारतीय टीम में फिर से जगह बनाने के लिए एक अहम सलाह भी दी।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान अकरम ने कहा, 'मैंने इस साल उसे करीब से नहीं देखा है, लेकिन उसे बुनियादी बातों पर ध्यान देना होगा। उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा और बड़े स्कोर बनाने होंगे। शॉ को पार्टियों को छोड़कर क्रिकेट पर ध्यान देना होगा। उसके अंदर अभी भी बहुत क्रिकेट है, बस वापस जाओ और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलो। खूब शतक लगाओ और वापसी करो। यही एकमात्र तरीका है, कोई शॉर्टकट नहीं है। उसके पास समय है और यह उसके लिए अच्छा है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications