IPL 2024: ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा...,’ मुंबई इंडियंस की 8वीं हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मजेदार Memes की बाढ़

MI की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है (photos: X)
MI की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है (Photo Courtesy : IPL X)

Fans Troll Mumbai Indians For Poor Perfromance: आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चुनौती देने उतरी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे, इस मुकाबले में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

Ad

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। 57 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की टीम 100 का स्कोर भी खड़ा नहीं कर पायेगी। लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने मोर्चा संभाला। अय्यर ने 52 गेंदों में 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जबकि पांडे ने 31 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाये। इनकी पारियों की मदद से केकेआर की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 169 रन बनाने में सफल रही।

जवाबी पारी में घरेलू फैंस को अपनी टीम से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना लचर प्रदर्शन दिखाया। हिटमैन 12 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। इशान किशन भी सिर्फ 13 रनों का योगदान दे पाए। वहीं, कप्तान पांड्या के बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला।

एमआई की ओर से सिर्फ सूर्यकुमार कुमार इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली और उन्होंने टीम की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन सूर्या 56 रन बनाकर आउट हुए, आंद्रे रसेल ने उन्हें आउट किया।

मुंबई इंडियंस के शर्मनाक प्रदर्शन का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं।

मुंबई इंडियंस को लेकर बने मीम्स पर एक नजर:

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच को हार हाल में जीतना जरुरी था, लेकिन उसे 24 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की ये आठवीं हार है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications