आईपीएल (IPL 2024) में पिछले दो सीजन तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़ गए हैं। आईपीएल 2024 में पांड्या को मुंबई की फ्रेंचाइजी की ओर से कप्तानी का भी जिम्मा मिला है, जिसे लेकर वो काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बीते सोमवार को दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर पांड्या ने अपनी टीम के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन किया। वहीं, अपने पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान पुराने साथियों से मिलकर पांड्या थोड़े इमोशनल भी हो गए।मंगलवार को पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। वीडियो में दिखा कि पांड्या मैदान पर पहुंचने के बाद सबसे पहले गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से मुलाकात करते हैं और गले मिलकर उनसे बातचीत करते हैं। इसी तरह वो फिर टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के साथ मिलते हैं और पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हैं। इस दौरान पांड्या ने अपने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों का एक कोलाज भी इस पोस्ट में साझा किया।पांड्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,पहला दिन, बहुत सारी भावनाएं इतनी सारी यादें। पुराने दोस्तों को देखना और अच्छे पुराने दिनों को फिर से जीना। इस अद्भुत टीम के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हूं। आइए काम पर लग जाएं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि मुंबई की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को कप्तानी सौंपी है। हालाँकि, फ्रेंचाइजी के इस फैसले से कई फैंस और पूर्व खिलाड़ी खुश नजर नहीं आये थे। वहीं, टीम के हेड कोच मार्क बाउचर का कहना था कि यह फैसला फ्रेंचाइजी ने रोहित के हित में लिया गया है और अब वो कप्तानी के भोझ से छुट्टी पाने के बाद और खुलकर खेल पाएंगे।पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के आगामी सीजन में अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेलने उतरेगी।